Prayagraj : आजाद पार्क में पुष्प प्रदर्शनी का आगाज, 103 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

0
343

103 प्रविष्टियां शामिल, फूलों के साथ सेल्फी लेने वालों का लगा तांता
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
शहीद चंद्रशेखऱ आजाद पार्क में गुरुवार से दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आगाज किया गया। सुबह नौ बजे ही आम लोगों की प्रदर्शनी में इंट्री शुरू हो गई थी। कुछ ही देर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गए। शहरी विभिन्न प्रकार के पुष्पों को निहारने, उनकी खूबी जानने और सेल्फी लेने के लिए लालायित दिखे। शाम के वक्त वीआईपी पार्क में लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया गया है।
आजाद पार्क में आयोजित दो दिवसीय गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी में कुल 103 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। इसमें सरकारी, गैर सरकारी और निजी लोग भी शामिल हैं। इस बार पुष्प प्रदर्शनी में कुल एक हजार से अधिक विभिन्न प्रकारके रंग-बिरंगे फूलों वाले गमले लगाए गए हैं। उप निदेशक (उद्यान) कृष्ण मुरारी, आजाद पार्क के अधीक्षक उमेशचंद्र उत्तम और उद्यान प्रभारी पवन पांडेय की मौजूदगी में इस प्रदर्शनी का आगाज किया गया।

Prayagraj: Flower exhibition begins in Azad Park, 103 participants are taking part

इस दौरान प्रदर्शनी देखने आए लोगों को फूलों के महत्व, दैनिक जीवन में उसके उपयोग, आयुर्वेद में इनके प्रयोग पर भी लोग जानने केलिए उत्सुक दिखे। उप निदेशक उद्यान कृष्ण मुरारी ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से विजेताओं का चयन किया जाएगा और शुक्रवार को उन्हे पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here