स्कूटी, मोटरसाइकिल, नौ मोबाइल, जेवरात, सिक्के और तमंचा भी मिला
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) जार्जटाउन थाना व एसओजी की संयुक्त टीम चोरी और लूट करने वाले गिरोह के पांच शातिरबदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4.26 लाख रुपये नगद, स्कूटी, मोटरसाइकिल, दो लैपटाप, नौ मोबाइल, पीली व सफेद धातु के जेवरात व सिक्के और तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है।
जार्जटाउन थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एसओजी टीम के साथ शातिर चोर व लुटेरे सुमिरन कोल पुत्र स्व. राजू कोल (कूड़ी, थाना बारा, प्रयागराज), आशीष कुमार पुत्र स्व. रमेशचंद्र (मोदीनगर, शंकरगढ़), शनी कुमार पुत्र निवाले (बिजनौर बजार, परियारी मोहल्ला, सरोजनी नगर, लखनऊ), जावेद अख्तर पुत्र मुश्ताक अहमद (निवासी दमगढ़ा, उत्तरांव) और कमलेश सोनी पुत्र राजकरन सोनी (कनकनगर, कस्बा शंकरगढ़, थाना शंकरगढ़) को रेलवे लाइन के किनारे के पास गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से चोरी व लूट के तमाम सामान बरामद हुए। सभी के खिलाफ जार्जटाउन पुलिस ने धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120(B) व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इनका एक सक्रिय गिरोह है, जिसका सरगना हैदर है। जो शहर व ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूमकर घरों की रेकी करता था। रेकी के बाद यह गिरोह मौका देखते ही वारदात को अंजामदेता था। इसके बाद चोरी में मिले हुए सामान को सभी लोग आपस में बंटवारा कर लेते थे। जेवरात आदि को सराफा व्यापारी कमलेश सोनी को बेच दिया जाता था।आरोपियों ने कीडगंज (सुलाकी मिष्ठान भंडार), नैनी, फाफामऊ, कीडगंज, शिवकुटी, अतरसुइया, जार्जटाउन में चोरी की कई घटनाओं को स्वीकार किया है।


