Prayagraj : दहेजलोभियों ने ले ली विवाहिता की जान, सात माह पहले हुआ था विवाह

0
126

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
महज सात महीना पहले वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाली श्रेया की दहेजलोभियों ने जान ले ली। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ सुंसगत धाराओं में केस दर्ज किया है। आज दो डाक्टरों के पैनल ने श्रेया के शव का पोस्टमार्टम किया।
जानकारी के मुताबिक भदोही जनपद के गोपीगंज कस्बा निवासी सौरभ कौशल के पिता का देहांत हो चुका है। उन्होंने अपनी बहन श्रेया की शादी जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहगंज मोहल्ला निवासी सुमित कौशल के साथ जुलाई 2022 में की थी। परिवार ने हैसियत से बढ़कर श्रेया की शादी में दहेज भी दिया था। आरोपित है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों ने श्रेया की प्रताड़ना शुरू कर दी। मायके से जब भी कोई श्रेया के ससुराल मिलने जाता तो ससुरालियों द्वारा मिलने भी नहीं दिया जाता।
भाई सौरभ कौशल का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में दस लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी। पैसा नहीं देने पर श्रेया को प्रताड़ित किया जा रहा था। वह अपने मायके वालों से बात भी नहीं कर पाती थी। आरोपित है कि ससुरालियों की पिटाई की वजह से ही श्रेया की तबियत खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर श्रेया को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने जवाब दे दिया। इसके बाद इलाज के बहाने उसे लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पति सुमित, सास शिवप्रकास और सास उमा कौशल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट केआधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here