spot_img

Prayagraj : निर्माणाधीन मकान की जर्जर दीवार ढही, एक मजदूर की मौत

Prayagraj: Dilapidated wall of under-construction house collapsed, death of a laborer

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
शनिवार की देर शाम ढही जर्जर दीवार के मलबे में दबे एक मजदूर का शव रविवार को पूर्वाह्न बाहर निकाला जा सका। यह हादसा शाहगंज थाना क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रानिक मार्केट में हुआ था। हादसे के बाद मौके पर जुटे पुलिस, फायर व एसडीआरएफ की टीम को मलबा हटाकर शव को निकालने में पूरी रात बीत गई। शव को चीरघर भेज दिया गया है। मृतक गाजीपुर का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक शाहगंज के इलेक्ट्रानिक मार्केट निवासी अविनाश सिंह का मकान जर्जर हो गया है। अविनाश अपने मकान का पुनर्निर्माण करवा रहे हैं। मकान निर्माण के लिए अविनाश सिंह ने पूरा कार्य ठेके पर दे दिया था। इसके लिए नींव इत्यादि की खुदाई हो चुकी है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम उक्त स्थल पर गाजीपुर के मुस्तफाबाद के रहने वाले दो मजदूर विजय कुमार और रुदल कार्य कर रहे थे। देर शाम रुदल किसी कार्य से वहां से हट गया। जबकि विजय कार्यस्थल पर ही मौजूद था। इसी दौरान एक जर्जर दीवार भरभराकर ढह गई।
जानकारी होने पर आसपास के लोग जमा हो गए, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि नीचे कितने लोग दबे हैं। हालांकि थोड़ी ही देर में रुदल वहां पहुंच गया और उससे हुई पूछताछ के बाद यह पता चला कि विजय यहां काम कर रहा था। इसके बाद मलबा हटाए जाने का कार्य शुरू किया गया। मदद के लिए फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ को लगाया गया। टीम ने रातभर कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर विजय की तलाश शुरू कर दी। इधर, आज सुबह तक चले आपरेशन के बाद पूर्वाह्न विजय का शव नजरआया तो मलबा हटाकर विजय का शव बाहर निकाला गया। फिलहाल इस हादसे के बाद अभी भी मौके पर तमाम मलबा पड़ा हुआ है। हादसे की जानकारी मृतक विजय के घरवालों को दे दी गई है। पुलिस को मृतक के परिजनों का इंतजार है।

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने...

Explore our articles