spot_img

Prayagraj : काले हिरण की संदिग्ध दशा में मौत, जांच के लिए भेजा जाएगा बिसरा

Prayagraj: Death in suspicious condition of black buck, will be sent for investigation

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
यमुनापार के मेजा इलाके में संरक्षित काले हिरण की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। उसे इलाज के लिए रेंज कार्य़ालय ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की वजह जानने के लिए उसका पोस्टमार्टम किया गया। वजह स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा जांच के लिए प्रिजर्व कर लिया गया है।
मेजा का चांद खमरिया इलाका काले हिरणों का सुरक्षित ठिकाना है। यहां पर लंबे समय से काले हिरण कुलाचें भरते आ रहे हैं। इस वन रेंज में तकरीबन 500 से अधिक काले हिरण हैं। बुधवार की शाम को चांद खमरिया के ब्लैक बक कंजर्वेशन रिजर्व में एक काला हिरण निढाल अवस्था में पाया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाज केलिए उसे रेंज कार्यालय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रेंजर अजय सिंहने बताया कि काले हिरण का आज पोस्टमार्टम करवाया गया। पीएम में बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। मौत की वजह को जानने केलिए जांच के लिए बिसरा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजा जाएगा।
बताते चलें कि मध्य प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र से सटा यह एरिया काले हिरणों के लिए काफी प्रसिद्ध है। लंबे समय तक यह एरिया शिकारियोंके चंगुल में रहा, लेकिन संरक्षित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद से यह इलाका पूरी तरह से वन विभाग की निगरानी में आ गया।

Mumbai : ‘ओ रोमियो’ ट्रेलर लॉन्च से पहले नाना पाटेकर ने छोड़ा इवेंट

मुंबई : (Mumbai) शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर स्टारर फिल्म 'ओ रोमियो' ('O Romeo', starring Shahid Kapoor, Tripti Dimri, and Nana Patekar)...

Explore our articles