आलोक गुप्ता
प्रयागराज : माघ मेले का चार प्रमुख स्नान बीत चुके हैं, लेकिन इतना जाम कभी नहीं दिखा, जितना शनिवार को देखने को मिला। पूरा शहर दिनभऱ जाम की गिरफ्त में रहा। नैनी के नये पुल पर घंटों वाहनों की कतार लगी रही तो झूंसी में भी वाहनों की भारी लाइन देखने को मिली। इस जाम में हजारों वाहन फंसे रहे।
जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल के साथ उच्चाधिकारियों ने भी मोर्चा संभाला, लेकिन यातायात को सामान्य होने में घंटों का समय लग गया। बताया जाता है कि प्रथम पहर से ही जीटी जवाहर चौराहे के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। नैनी के नये पुल के साथ-साथ शास्त्री ब्रिज पर भी वाहन रेंगने की स्थिति में पहुंच गए।
सूचना मिलते ही सीओ ट्रैफिक के साथ तमाम स्थानीय अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग स्थानों पर मोर्चा संभाला और जाम में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान तमाम लोगों ने इधर-उधर से भी निकलकर जाम से पिंड छुड़ाया, लेकिन जो लोग चार पहिया वाहन या फिर बसों में सवार थे, उन्हे जाम के पूरी तरह से खुलने का इंतजाम करना पड़ा।


