प्रयागराज : (Prayagraj) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाना (Dhoomanganj police station in Prayagraj district) में गुरुवार को अतीक के बेटे अबान (Atiq’s son, Aban) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामला सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो से जुड़ा है।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य (Deputy Commissioner of Police, City, Manish Kumar Shandilya) ने बताया कि बीते दिनाें सोशल मीडिया में एक वीडियाे वायरल हुआ था। जिसमें मृत माफिया अतीक का सबसे छाेटा बेटा अबान अपने सहयोगियों के साथ दबंगई दिखाने का प्रयास कर रहा है। वायरल वीडियो के संबंध में धूमनगंज थाने में अबान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो की जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


