PRAYAGRAJ : बर्फीली हवाओं से कांपा बदन, अलाव से भी नहीं मिल रही राहत

0
108

शुक्रवार की शाम से चली तेज हवाओं से गलन में इजाफा

सपा नेताओं ने प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने की उठी मांग

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण तापमान में आई गिरावट से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात यह हो गए हैं कि अलाव के सामने से हटते ही शरीर में कंपकंपी छूट रही है। कमरे के अंदर भी ठंड हवाओं के आगे ब्लोअर काम नहीं कर रहा। शुक्रवार को शाम चार बजे से तेज हवाओं ने मौसम को और ठंडा कर दिया।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में समय से पहले सन्नाटा पसर गया। माघ मेला क्षेत्र में भी लोग अलावके सहारे शरीर को गर्माहट देते हुए देखे गए। शुक्रवार की शाम मौसम में अचानक आई तब्दीली की वजह से अलाव के लिए किए गए प्रशासनिक इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं।
शहरी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से भी कोई खास व्यवस्था नहीं हो रही है। ऐसे में लोग खुद से अलाव जलवा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान महानगर सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व महासचिव रवींद्र यादव रवि, महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने जिलाधिकारी व निगम प्रशासन से बढ़ती शीतलहर को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों सहित ग़रीब बस्तियों व जहां पर लोगों का रुकना होता है, पर अलाव जलवाने की मांग की है।
सपा प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए दायरा शाह अजमल में पार्षद अनीस अहमद, रौशन बाग़ में पार्षद रमीज़ अहसन करैली में पार्षद फ़ज़ल खान, सुल्तानपुर भावा क्षेत्र में पार्षद अब्दुल समद, साठ फिट रोड पर सपा नेता व नाज़ हास्पिटल मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव, तारिक अनवर अंसारी, मोहम्मद वासिक़, गड्ढा कालोनी में समाजसेवी नदीम अली, चौक बहादुरगंज में पार्षद नेम यादव द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here