आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) यमुनानगर के मेजा थाना क्षेत्र में आज हुई एक दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मेजा के अमकछा के समीप हुई दुर्घटना में ट्रैक्टर का पहिया बाइक सवार के पैर पर चढ़ गया। हादसे की सूचना पर जिला अपराध निरोधक समिति मेजा के क्षेत्रीय प्रभारी भागीरथी पाल तत्काल मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना देते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक मेजा क्षेत्र के तेंदुआ कला निवासी विकास कुमार पटेल पुत्र देव नारायण पटेल मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान अमकछा गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगनेके बाद विकास कुमार सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया।
हादसे की जानकारी होते ही मौके पर मौजूद डीसीपीसी के क्षेत्रीय प्रभारी भागीरथी ने पुलिस को अवगत कराया और घायल को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत को नाजुक देखते हुए एसआरएन केलिए रेफर कर दिया गया है। मेजा पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में ले लिया है।


