Prayagraj : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ट्रक की चपेट में आया टोलकर्मी

0
186
Prayagraj: bike rider dies due to collision of unknown vehicle, toll worker hit by truck

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
गुरुवार को सुबह नैनी कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा मिर्जापुर हाईवे पर सेंट्रल जेल के समीप हुआ। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक नैनी क्षेत्र के अंबेडकरनगर मोहल्लानिवासी प्रशांत कुमार (27) पुत्र स्व. प्रमोद कुमार आज सुबह किसी कार्य से बाइक लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर काल कवलित हो गया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर आई पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
छानबीन के दौरान उसकी पहचान हुई, तब पुलिस ने इस हादसे की जानकारी उसके घरवालों को भेजी। बताया जाता है कि प्रशांत कुमार के माता-पिता का देहांत काफी पहले हो चुका है। प्रशांत की मौत की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते बहन स्वाती मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि प्रशांत एक दुकान पर काम करता था। शव को चीरघर भेज दिया गया है।

टोलकर्मी को रौंदते हुए भाग निकला ट्रक चालक
दूसरी तरफ हंडिया कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर शाम एक ट्रक की चपेट में आने से अधेड़वय टोलकर्मी की मौत हो गई। हादसा कर भाग रहे ट्रक चालक को पड़ोसी जनपद कौशांबी में पकड़ लिया गया है। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर हंडिया कोतवाली क्षेत्र में टोल प्लाजा स्थित है। हंडिया टोलप्लाजा पर फिरोजाबाद के उरावर निवासी वीरेंद्र सिंह (55) पुत्र पुरुषोत्तम सिंह बतौर विंडोमैन कार्यरत थे। बुधवार की देर शाम एक ट्रक प्रयागराज की तरफ जा रहा था। उस वक्त वीरेंद्र सिंह कानपुर वाली लेन से वाहनों को हटवा रहे थे। इसी दौरान उक्त बेकाबू ट्रक वीरेंद्र सिंह को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घायल वीरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को कौशांबी पुलिस ने धर दबोचा। ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है।