साइबर सेल की टीम ने संगोष्ठी में व्यापारियों को दी जानकारी
आलोक गुप्ता
प्रयागराज : भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा शनिवार को व्यापारी संगोष्ठी का आयोजन एक निजी व्यावसायिक प्रतिष्ठान में किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने की। इस संगोष्ठी में विशेष रूप से साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञ सीओ अतुल यादव, इंस्पेक्टर राजीव तिवारी और साइबर एक्सपर्ट जय प्रकाश द्वारा ने व्यापारियों को साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।
सीओ अतुल यादव ने बताया कि आज के बदलते दौर में साइबर अपराधी खाते से रकम उड़ाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कभी बिजली बिल तो कभी केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कई लोगों को ठगा जा चुका है। सीओ ने कहा कि सभी व्यापारी भाई क्रेडिट, डेबिट कार्ड, यूपीआई और लिंक द्वारा विभिन्न प्रकार से साधनोंके इस्तेमालके दौरान पूर्णतया सावधानी बरतें। ऐसा नहीं करने पर कभी भी खाता खाली हो सकता है। ओटीपी किसी के साथ भी शेयर न करें।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि साइबर अपराधी अकाउंट से OTP व सभी कार्ड नंबर ले लेते हैं और उसके जरिए खाता खाली करते हैं। इससे बचने केलिए सभी लोग अपना कोड, पासवर्ड किसी अनजान को न दें। अपने ओटीपी को पूरा पढ़ना चाहिए, जिससे किस संबंध में ओटीपी आया है, पैसा उसी में जा रहा है की नहीं। सीओ साइबर सेल अतुल यादव ने बताया की हमारी पूरी टीम साइबर अपराधियों से बचाव अभियान में आप लोगों के साथ है और लोगों को जागरूक कर रही है।
महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने बताया कि साइबर सुरक्षा के लिए 113 पर कभी भी कॉल कर सकते हैं। अनजान पार्सल आने पर भी सतर्कता बरतनी चाहिए। हम अपनी सजगता से ही इस प्रकार के अपराध को रोक सकते हैं। महामंत्री नवीन अग्रवाल ने साइबर टीम का आभार जताया। संगोष्ठी में संदीप अग्रवाल, अनिल दुबे, पीयूष पांडेय, आयुष गुप्ता, विकाश वैश्य, रोहित गुप्ता, राहुल गुप्ता, ओकाषा, रचित, शैलेंद्र अग्रवाल, अभिषेक केसरवानी उपस्थित रहे।


