
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के क्रम में शुक्रवार को अतीक अहमद के भाई व पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशऱफ की भूमि कुर्क की गई है। राजस्व विभाग व विभागीय अफसरों के साथ धूमनगंज थाने की पुलिस टीम ने दूसरे पहर झलवा में पहुंचकर 14 बिस्वा भूमि को कुर्क किया। उक्त भूमि की बाजारू कीमत छह करोड़ रुपये आंकी गई है।
पूरे लाव-लश्कर के साथ पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर डुगडुगी पिटवाई और कुर्क की जाने वाली संपत्ति की कुर्की की घोषणा की। इसके उपरांत उक्त स्थल पर प्रशासन द्वारा की गई कुर्की का बोर्ड भी लगाया गया। झलवा में स्थित उक्त 14 बिस्वा का भूखंड पूर्व विधायक अशरफ और उसके गुर्गों द्वारा जबरिया कब्जा कर प्लाटिंग की गई थी।
बताते चलें कि अतीक अहमद इस समय गुजरात में जेल में निरुद्ध हैं। जबकि उनका भाई पूर्व विधायक खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में निरुद्ध है। धूमनगंज पुलिस ने कुर्की की यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत दिए गए निर्देश के अनुपालन के तहत की है।