Prayagraj : हाईकोर्ट के आदेश का पालन करवाए प्रशासन, अभिभावक समिति ने सौंपा ज्ञापन

0
167

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
अभिभावक एकता समिति उत्तर प्रदेश ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर फीस माफी के संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करवाए जाने की मांग की। समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में अभिभावकों ने डीएम दफ्तर में एडीएम सिटी मदनलाल को ज्ञापन सौंपा और हाईकोर्ट के आदेश का संज्ञान में लेते हुए उसका अनुपालन कराने की गुजारिश की।

अभिभावक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2020-2021 (कोरोना काल) में स्कूलों के अंदर कोई पढ़ाई नहीं हुई, सिर्फ अनलाइन पढ़ाई कराई गई, जबकि इसके एवज में पूरी फीस वसूली गई थी। विजय गुप्ता ने बताया, उक्त के संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा वसूली गई फीस का पंद्रह प्रतिशत अभिभावकों को दो महीने में वापस करने का आदेश दिया है।
बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के उक्त आदेश का अनुपालन करवाए जाने के संबंध में एकता समिति ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर उच्च न्यायालय के उक्त आदेश का स्कूल प्रबंधन से अनुपालन कराने की मांग की है। ज्ञापन सौपने वालों में अवधेश नारायण वर्मा, राहुल अग्रवाल, कल्पना श्रीवास्तव, विकास अग्रहरि, विनय गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, श्याम कुमार जायसवाल, सुनील वैश्य, बृजेश निषाद आदि अभिभावक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here