
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) बारा थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को 315 बोर के तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
बारा थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाने की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुरेश कुमार पुत्र स्व. लालचंद्र बिंद (निवासी ग्राम नीबी, बारा) को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, कारतूस बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाले दरोगा कौशलेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।