
हेलमेट लगाने, सीटबेल्ट पहनने से सुरक्षित बचने के 70 फीसद चांस
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) सड़क पर चलते समय, वाहन चलाते समय यदि ट्रैफिक रूल्सका पालन किया जाए तो हादसों में भारी कमी लाई जा सकती है। सड़क पर ट्रैफिक रूल्स के पालन से न सिर्फ खुद के जानकी हिफाजत होती है, बल्कि दूसरों की जिंदगी सलामत रहती है। यह बातें बारा सब इंस्पेक्टर राजेश सचान ने यातायात जागरुकता कार्यक्रम में कही।
रणजीत पंडित इंटरमीडिएट कालेज, लोहगरा में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में राजेश सचान ने कहा, सीटबेल्ट का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। हेलमेट एक जीवन रक्षक उपकरण है। हेलमेट और सीटबेल्ट के प्रयोग से दुर्घटना के समय आपके जीवन सुरक्षित रहता है। हादसों के दौरान होने वाली मौतोंकोभी टाला जा सकता है। हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग जीवन को सुरक्षित रखने की 70 फीसदी संभावना को बढ़ा देता है। राजेश सचान ने बच्चों को ट्रैफिक रूल्स के बारे विभिन्न प्रकार की जानकारी दी और सीखी गई बातों को अपने परिजनों व आसपास केलोगों को भी बताने की अपील की।
कोतवाल बारा अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन पर रणजीत पंडित इंटर कालेज मेंआयोजित जागरुकता कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर सतीश साहू, रामाश्रय समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने बच्चों को यातायात नियमों के पालन का महत्व समझाया।
उप निरीक्षक सतीश साहू व रामाश्रय ने बताया कि आप सभी की अब नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अपने अलावा अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दें। दुपहिया चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर बांधें। सड़क पर नियमों का पालन करें। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों के अलावा शिक्षकगण भी मौजूद रहे।