Prayagraj: तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, अस्पताल ले जाने का भी नहीं मिला मौका

0
197
Prayagraj

आलोक गुप्ता
प्रयागराज
: (Prayagraj) मंगलवार को पूर्वाह्न तेज रफ्तार में रहे ट्रक ने मोपेड सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर बाजार में पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ। हादसे के बाद मौके पर जुटे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर आई पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। इस हादसे के बाद शंकरगढ़ पुलिस ने दुर्घटना कर भागने वाले ट्रक चालक को वाहन सहित धर दबोचा।

जानकारी के मुताबिक यमुनापार के शंकरगढ़ एरिया के मलापुर अमिलिहाई निवासी रामसूरत यादव (38) पुत्र नर्मदा प्रसाद यादव और पुष्पराज यादव उर्फ सोनू (26) पुत्र सोनकरन यादव, दोनों आपस में चाचा-भतीजे थे और दोनों निरंकारी संघ से जुड़े हुए थे। मंगलवार को पूर्वाह्न मोपेड से दोनों एक साथ सत्संग का प्रचार करने के लिए क्षेत्र में निकले थे। जैसे ही वह शिवराजपुर बाजार में स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, बांदा से प्रयागराज की तरफ जा रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने मोपेड में पीछे से टक्कर मार दी।

ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों हवा में उछल गए और सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद दोनों ट्रक के पहिए की चपेट में आ गए। पहिए की चपेट में आने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसमें एक युवक का सिर और दूसरे का बीच का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे की वजह से दोनों को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला। हादसे के बाद ट्रक चालक, वाहन लेकर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर जुटी राहगीरों की भीड़ ने पुलिस को इत्तला की। सूचना पर आई पुलिस ने पहचान होने के बाद घरवालों को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। आगे की लिखापढ़ी की जा रही है।

एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। इसके बाद हादसे के बाद फरार हुए ट्रक चालक को वाहन समेत दबोच लिया गया है। मृतक के परिजनों से मिली तहरीर के आधारपर केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।