Prayagraj: माफिया अतीक और अशरफ के करीबियों के 800 मोबाइल फोन बंद, शाइस्ता की तलाश तेज

0
269

प्रयागराज : (Prayagraj) माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Mafia Atiq Ahmed and his brother Ashraf) की हत्या के बाद सर्विलांस में लगे लगभग तीन हजार मोबाइल फोन में से 800 बंद हो गए हैं। इनका डेटा खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस ने प्रयागराज में छापामारी तेज कर दी है।

पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ के के करीबियों की जानकारी जुटाने के लिए लगभग 3000 मोबाइल फोन सर्विलांस में लगाए थे। पुलिस का कहना है कि अतीक व अशरफ की हत्या के बाद लगभग 800 मोबाइल फोन अचानक बंद कर दिए गए।

इस बीच 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस ने प्रयागराज में छापामारी तेज कर दी है।दो दिन उसकी कौशाम्बी जनपद में तलाश की गई। ड्रोन की भी मदद ली गई, लेकिन वह नहीं मिली।