प्रतापगढ़:(Pratapgarh) जिले के अंतू थाना क्षेत्र (Antu police station area of the district) में सोमवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक प्रधान पति को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दिया। मेडिकल कॉलेज में शिक्षक प्रधान पति की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है।
अंतू थाना क्षेत्र के कटका बाजार के पास कोल बंजर डीह गांव के प्रधान पति बसंत सिंह पत्रकार को बदमाशों ने गोली मार दिया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल बसंत सिंह विद्यालय में अध्यापक और एक समाचार पत्र में पत्रकार भी हैं।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि शिक्षक के पेट में गोली लगी है। इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया है। परिवार से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगायी गयी है।