
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
प्रतापगढ़ : भूमि के एक टुकड़े को लेकर आपस में झगड़ रहे दो भाइयों के बीच बीच-बचाव करने गई एक वृद्धा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बताया जाता हैकि इस दौरान हुई मारपीट में वृद्धा भी गंभीर रूप से चोटिल हो गई। घायलावस्था में वृद्धा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
भूमि विवाद में मारपीट का यह प्रकरण आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद का है। जानकारी के मुताबिक सैफाबाद निवासी दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो रही थी। विवाद बढ़ता देख पड़ोस की रहने वाली लाची देवी (70) पत्नी रामनरेश विश्वकर्मा भी बीचबचाव के लिए पहुंच गई। आरोपित है कि इस दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने बीचबचाव करने आई लाची देवी को भी लाठी-डंडे सेपीटकर बेदम कर दिया।
लाची देवी के निढाल होकर गिर जाने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने लाची देवी को मृत घोषित कर दिया। उक्त प्रकरण की जानकारी होते ही आसपुरदेवसरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी लेते हुए कुछ संदिग्धों को तत्काल हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।
एसओ संजय पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए चीरघर भेजवा दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। मामले में मृतक पक्ष की तरफ से मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


