प्रतापगढ़ : अपहरण के आरोपी और अपहृता को शरण देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पट्टी पुलिस ने की है। पट्टी थाने के एसआई लक्ष्मीनारायण सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुकदमा अपराध संख्या 06/23, धारा 363, 368 भादवि से संबंधित प्रकाश में आए अभियुक्त गुरुप्रसाद पुत्र राजाराम वर्मा (ग्राम मकदूमपुर, थाना जायस, जनपद अमेठी़) को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया था।
दूसरी तरफ लीलापुर पुलिस ने एक वारंटी को दबोचा है। लीलापुर के दरोगा गणेश दत्त पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 901/2000 संबंधित वारंटी रफीक पुत्र समीउल्ला (फूलपुर, थाना लीलापुर) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्तों का चालान भेज दिया गया है।