Port Blair : भारत की अध्यक्षता में होने जा रही जी20 की बैठक के लिए तैयार अंडमान

0
234
Port Blair: Andaman ready for G20 meeting to be chaired by India

पोर्ट ब्लेयर: (Port Blair) भारत की अध्यक्षता में होने जा रही जी20 की बहुप्रतीक्षित बैठकों में से एक के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह बैठक अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 26 नवंबर को होगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।बैठक का आयोजन हैवलॉक द्वीप के नाम से मशहूर ‘स्वराज द्वीप’ में किया जाएगा। यह स्थान पोर्ट ब्लेयर से समुद्र के रास्ते लगभग ढाई घंटे की दूरी पर है और यहां सरकारी जहाजों और निजी पोत के जरिए पहुंचा जा सकता है।सूत्रों ने कहा कि प्रतिनिधि 25 नवंबर को एक चार्टर्ड विमान से पोर्ट ब्लेयर पहुंचेंगे और बैठक अगले दिन होगी। उनके 27 नवंबर को प्रस्थान करने की संभावना है।

सूत्रों ने कहा कि नयी दिल्ली में जी20 सचिवालय ने ‘स्वराज द्वीप’ की लोकप्रियता और प्राकृतिक सुंदरता को देखते हुए एक बैठक यहां आयोजित करने का फैसला किया है।उन्होंने कहा कि पारंपरिक नृत्य और संगीत से युक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला मेहमानों के लिए तैयार की गई है। इसके अलावा उन्हें स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे।सूत्रों ने अनुसार, प्रतिनिधि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अपने प्रवास के दौरान सेलुलर जेल का दौरा भी करेंगे।