spot_img
Homepoemकव‍िता : मैंने मां को बनते हुए देखा है

कव‍िता : मैंने मां को बनते हुए देखा है

https://www.youtube.com/watch?v=c9h-aovd22k

माँ को बनते देखा है
मैंने

अनगढ़-अल्हड सी लड़की ही तो थी
जब आयी थी
अपनी माँ की कुछ यादें
कुछ हिदायतें सहेजे

अनजाने लोगों के दिल में
पहला प्रवेश चौके से होगा
सब को मीठी खीर
और
पति की कटोरी में थोड़ा नमक
अगर चुपचाप खा जाए
तो बेटी – सुखी रहोगी
माँ ने सिखलाया होगा

फिर तो समय को पंख लग गये
दो वर्षों की अवधि पलों में बीत गयी
जब पहले शिशु का हुआ आगमन
वो बेपरवाह सी लड़की
पलों में बदल गयी
हर आहट
हर क्रंदन को
जीती थी वो प्रतिपल

अब वो पहले माँ थी
फिर कुछ और
बेटी-पत्नी-बहू नहीं
वो केवल माँ थी
दूसरे शिशु के बाद
जो नहीं बदला था
वो थी माँ

अल्हड-अटखेलियां कब छूट गयीं
जीवन के इतने वर्षों में
बस इतना ही जान सका
प्राण बसते हैं
उसके संतानों में
और किसी का होना सुख है
पर बच्चों के लिए सब कुछ करना
मात्र लक्ष्य है

वो बच्चे जो उड़ जायेंगे दूर
समय पर
फिर भी उनके सुख को जीने का अपना सुख है

उसके सुख में ही सबका सुख है
वो है तो घर, घर है
शब्दों की सीमाओं में
उसे बाँधना बहुत कठिन है

हाँ मैंने माँ को बनते देखा है

अपनी पत्नी में …
अपने जीवनसाथी में

प्रसून वर्मा ‘वाणभट्ट’
वरिष्ठ वैज्ञानिक (खाद्य प्रसंस्करण)
भा.कृ.अनु.प.-भारतीय दलहन अनुसन्धान संस्थान, कानपुर

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर