PKL-12 : अयान के 21 अंकों से पटना पाइरेट्स की धमाकेदार जीत, पुनेरी पल्टन 11 अंकों से परास्त

0
40

विशाखापट्टनम : (Visakhapatnam) तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने आखिरकार अपने हार के सिलसिले को तोड़ते हुए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) (PKL) सीजन-12 में पहली जीत दर्ज की। सोमवार को खेले गए 22वें मुकाबले में पटना ने अयान लोचन (Ayan Lochan) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुनेरी पल्टन (Puneri Paltan) को 48-37 से मात दी।

लगातार तीन हार के बाद पटना ने जीत का स्वाद चखा, वहीं लगातार तीन जीत के बाद पल्टन को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। मैच में पटना के लिए अयान लोचन 21 अंकों के साथ हीरो बने, जबकि कप्तान समेत कोई अन्य खिलाड़ी पल्टन के लिए खास असर नहीं दिखा सका। स्टार रेडर असलम इनामदार तो खासतौर पर फ्लॉप रहे, जिन्हें अयान ने अकेले छह बार आउट किया।

मैच की शुरुआत से ही पटना ने दबदबा बना लिया था। शुरुआती पांच मिनट में ही अयान ने लगातार अंक जुटाकर पल्टन को आलआउट किया और स्कोर 10-3 कर दिया। हाफटाइम तक पटना 27-10 से आगे था। दूसरे हाफ में भी अयान के सुपर रेड्स (Ayan’s super raids) और डिफेंस की मजबूती ने बढ़त और मजबूत कर दी।

हालांकि आखिरी मिनटों में पल्टन ने कुछ अंक बटोरे और अंतर घटाकर 11 अंक कर दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पटना की ओर से डिफेंस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अयान ने अपने करियर का यादगार प्रदर्शन करते हुए मैच का पासा पलट दिया।