Patna : सरकार बनने के बाद जीवीका दीदियों को देंगे 30 हजार की स्थाई नौकरी : तेजस्वी यादव

0
33

पटना : (Patna) बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal (RJD) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में जीविका दीदियों और संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार बनने पर सरकारी कर्मी का दर्जा देने की घोषणा की है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि “जीविका दीदी के साथ जितना अन्याय बिहार सरकार ने किया है, उतना कहीं नहीं हुआ होगा। जब हम बिहार में दौरा कर रहे थे, तब जीविका दीदी की टीम आकर अपना ज्ञापन देती थी और अपना दुख व्यक्त करती थी। उन्हीं लोगों की पीड़ा को देखते हुए हम लोगों ने अध्ययन किया और यह निर्णय लिया है कि कम्युनिटी मोबिलाइजर जीविका दीदी (Community Mobilizer Jeevika Didis) को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देंगे और उनका वेतन 30000 रुपये करेंगे।

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमने घोषणा की है कि हमारी सरकार बन जाएगी, तो हम बिहार के हर उस परिवार में एक सरकारी नौकरी देंगे, जिसके परिवार में सरकारी नौकरी किसी को नहीं है। यह काम सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर ही होगी।

‘माई-बहिन मान योजना’ (Mai-Behin Maan Yojana) का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में महिलाओं को इस योजना के तहत प्रति माह ढाई हजार रुपये दिये जाएंगे। जिनके पास मकान नहीं है या अन्य कोई आमदनी नहीं है, उनके लिए भी सरकार बनने पर व्यवस्था की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सरकार बदलने का समय आ गया है। बिहार में पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, दवाई और कार्रवाई वाली सरकार की जरूरत है। इसी को लेकर हम लोगों ने जो घोषणाएं की थी, उसी का नकल बिहार की सरकार ने किया। ‘माई-बहिन मान योजना’की हमने बात की। इसी से परेशान होकर सरकार ने महिलाओं को 10-10 हजार रुपये रोजगार के लिए दिया है। मात्र 10 हजार रुपये में बिहार की महिलाएं कौन-सा रोजगार करेंगी? यह अमित शाह बता सकते हैं।