Patna : मौर्य एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग से निकली चिंगारी, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

0
149

पटना: (Patna) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कुढनी स्टेशन के पास रविवार को हटिया से गोरखपुर जा रही 15027 मौर्य एक्सप्रेस के ब्रेक बांडिंग से चिंगारी निकलने लगी। ये देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। ट्रेन रूकते देख कई यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे। कुढ़नी स्टेशन पर ट्रेन की जांच की गई। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

दरअसल, गोरखपुर जा रही 15027 मौर्य एक्सप्रेस रविवार कुढनी स्टेशन के पास पहुंची थी, तभी गार्ड ने ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग से चिंगारी निकलते देखा। इस बात की जानकारी गार्ड ने ड्राइवर को दी, जिसके बात ड्राइवर ने कुढनी स्टेशन पर ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रेन पर सवार यात्री घबरा गए और ट्रेन से कूदकर भागने लगे। इस दौरान वहां अफरी-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर टेक्निकल टीम पहुंची और पूरी छानबीन की। बाद में ट्रेन को रवाना कर दिया गया। रेलवे के वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है।