पटना : (Patna) लोक जनशक्ति पार्टी (आर) (Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (National President and Union Minister Chirag Paswan) ने बुधवार को अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के चरपोखरी खेल मैदान में भाजपा समर्थित महेश पासवान के पक्ष (Mahesh Paswan at the Charpokhari Sports Ground in the Agiaon) में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां मतदाताओं से अपील की कि वे जाति-पात और मजहब से ऊपर उठकर महेश पासवान का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा से जुड़ा हुआ विधायक ही बड़ी परियोजनाएं लेकर आएगा। दूसरे को चुनेंगे तो पांच साल पछताएंगे।
अपने संबोधन में चिराग पासवान ने न केवल एनडीए के लिए वोट मांगा बल्कि अपनी राजनीतिक चुनौतियों को भी खुलकर जनता के सामने रखा। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार केंद्र में है और अगर बिहार में भी हमारी सरकार रहेगी तो दोनों केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएंगी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कई कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया और दावा किया कि अगर महेश पासवान विधानसभा पहुँचते हैं तो अगिआंव क्षेत्र का सर्वाधिक विकास होगा।
उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि बड़ी-बड़ी ताकतें चिराग पासवान को खत्म करने और मेरी राजनीतिक हत्या करने में लगी हैं। चिराग पासवान ने कहा कि लोग चाहते हैं कि चिराग पासवान समाप्त हो जाए ताकि ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की कोई बात न करे लेकिन उन्हें पता नहीं है कि चिराग शेर का बेटा हूं। जब तक बिहार को विकसित नहीं बना दूँगा, तब तक शांत नहीं बैठूंगा।
आयोजित जनसभा का अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान तथा संचालन मण्डल अध्यक्ष विकास कुमार विक्की और बीजेपी नेता अमरेंद्र सकरवार (LJP District President Rajeshwar Paswan, Managing Board Chairman Vikas Kumar Vicky, and BJP leader Amarendra Sakwar) ने किया। इस मौके पर यूपी चंदौली के विधायक सूर्यमुनि तिवारी,लोजपा नेता विजय सिंह सहित हज़ारों समर्थक मौजूद थे।



