पटना:(Patna) राजधानी पटना समेत सोमवार सुबह से राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश नजारा देखने को मिला। इससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून भी हिमालय के तलहटी से होकर गुजर रही है साथ ही बंगाल की खाड़ी की और एक कम दबाव वाले क्षेत्र विकसित हो रहे हैं। इसके प्रभाव से राज्य में नमी का प्रभाव बढ़ा है। इससे बादल की उपस्थिति बढ़ी है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के तरफ से दरभंगा, सुपौल जिले में अगले 1 से 3 घंटे तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा समस्तीपुर, नालंदा और शेखपुरा जिले में भी बारिश की संभावना है। साथ ही साथ पटना, बेगूसराय, सहरसा , लखीसराय, मुंगेर और खगड़िया जिले के कुछ भाग में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
राजधानी पटना और आसपास इलाके में रविवार को दिनभर उमस रहने की वजह से लोग परेशान थे। रात होने पर मौसम का मिजाज बदला। रात करीब 10 बजे से झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के साथ तेज हवा, बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली भी चमक रही थी। मौसम में हुए बदलाव से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। रात 10:30 से 11:30 तक 32.6 एमएम बारिश हुई।