Patna: नीतीश आज दिल्ली में विपक्षी एकता पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से करेंगे चर्चा

0
343

पटना:(Patna) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता की मुहिम में तेजी से जुट गए हैं। वह आज (सोमवार) नई दिल्ली में इस मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे।

इससे पहले रविवार को नीतीश ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। नीतीश ने 40 दिन के अंतराल में केजरीवाल से दूसरी बार मुलाकात थी। उनके साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के मुद्दे पर पटना में बैठक करने वाले हैं। यह बैठक इसी हफ्ते होनी है। इसमें शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खड़गे और लेफ्ट के प्रमुख नेता को न्योता भेजा गया है।