बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 के पहले दिन 40 से अधिक कंपनियों ने आज आईटी क्षेत्र में 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की रुचि दिखाई
पटना : (Patna) पटना के ज्ञान भवन आज से शुरु हुए दो दिवसीय “बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 के पहले दिन देश-दुनिया से 815 बड़े छोटे निवेशक पहुंचे । उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी के अनुसार 350 कंपनी ने एमओयू के लिए कंफर्म कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की मौजूदगी में शुक्रवार को लगभग एक लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर साइन होगा।
पटना के ज्ञान भवन में इस दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद रहे। बिहार बिजनेस कनेक्ट- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ में 40 से अधिक कंपनियों ने आज आईटी क्षेत्र में 4,000 करोड़ रुपये निवेश करने की रुचि दिखाई है। बिहार आईटी नीति, 2024 लागू होने के बाद से राज्य में राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधिक- से- अधिक कंपनियां निवेश को लेकर उत्साहित हैं।
पटना में आयोजित दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के पहले दिन जय श्री टेक्नोलॉजीज (हेलोवेयर), सुपरसेवा, एक्सेल डॉट, एबीपीएल सहित कई कंपनियों ने आईटी विभाग के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और आईटी विभाग के मंत्री संतोष सुमन ने कहा -“बिहार एक डिजिटल क्रांति का गवाह बन रहा है। राज्य की आईटी बुनियादी ढांचा, शैक्षिक पहल और नीति ढांचा टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए एक उपयुक्त पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार राज्य डेटा केंद्र और डिजिटल बिहार जैसी पहलों के साथ सरकार कनेक्टिविटी, डेटा सुरक्षा और ई-गवर्नेंस समाधान की उपलब्धता में सुधार कर रही है, जो सार्वजनिक सेवाओं के वितरण को पूरी तरह से बदल रहे हैं। बिहार में मेट्रो शहरों के मुकाबले न्यूनतम संचालन लागत है। इससे ऑफिस किराए, टैलेंट हायरिंग और रोज़मर्रा के खर्चों में बड़ी बचत होती है।
इससे पहले बिजनेस कनेक्ट को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘हम लोग आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। आज ग्लोबल समिट के जरिए हम लोग कई क्षेत्रों में आगे जाना चाहते हैं। बिहार बिजनेस कनेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 2023 में हुई थी। इसमें देश विदेश के 600 से अधिक कारोबारियों ने भाग लिया था। बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 एक ऐतिहासिक पहल रहा, इसका उद्देश्य राज्य के औद्योगिक और उद्यमशील विकास को बढ़ावा देना था।
पिछले साल आयोजित दो दिवसीय समिट के दौरान 278 प्रस्ताव पर एमओयू साइन किए गए थे, जो 50,530 करोड़ रुपये निवेश के थे। इसमें 38 हजार करोड़ निवेश राशि की 244 योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। शुक्रवार को सीईओ राउंड टेबल का आयोजन किया गया है। इसमें कई विभागों के मंत्री, अधिकारी और प्रमुख उद्योगपतियों के बीच चर्चा होगी। मुख्य एमओयू सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में साइन किया जाएगा। कार्यक्रम में बिहार की औद्योगिक क्षमता और नीतिगत ढांचे पर महत्वपूर्ण वीडियो शेयर किया जाएगा।