Patna : पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर आइटीसी होटल्स बनायेगी पांच सितारा होटल

0
44

पटना : (Patna) बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, सिख हेरिटेज भवन (Bihar State Tourism Development Corporation, Sikh Heritage Bhawan) के सभाकक्ष में सोमवार को पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह (Tourism Minister Raju Kumar Singh) की उपस्थिति में होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर पांच सितारा होटल निर्माण के लिए चयनित निविदादाता तथा आईटीसी होटल्स लिमिटेड एवं बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) के मध्य एकरारनामा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मंत्री राजू कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी पटना में पर्यटकों के गुणवत्तापूर्ण आवासन के लिए राज्य सरकार द्वारा जन निजी भागीदारी के तहत कुल तीन फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जाना है। सबसे पहले होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर पांच सितारा होटल का निर्माण प्रतिष्ठित आइटीसी होटल समूह द्वारा आगामी चार वर्षों में किया जाएगा। इसके लिए आज चयनित निविदादाता तथा आईटीसी होटल्स लिमिटेड एवं बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के मध्य समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया संपन्न हुई है। यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।

पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह (Tourism Secretary Lokesh Kumar Singh) ने कार्यक्रम के आरंभ में बताया कि होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर पांच सितारा होटल निर्माण के लिए चयनित निविदादाता मेसर्स कुमार इंफ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, पटना को इसके पूर्व लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया गया था। इसके उपरांत एजेंसी ने होटल पाटलिपुत्र अशोक, पटना की 1.5 एकड़ भूमि पर न्यूनतम 140 कमरों वाले टॉप लग्जरी फाइव स्टार होटल संचालित करने के लिए आईटीसी का चयन किया, इसके लिए चयनित निविदादाता के साथ आज बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का करार संपन्न किया गया है।

उन्होंने बताया कि गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में फाइव स्टार (Bankipur Bus Stand complex located at Gandhi Maidan) होटल निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वहीं बीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस की भूमि पर फाइव स्टार होटल निर्माण हेतु उसके हेरिटेज भवन को देखते हुए सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है उनकी रिपोर्ट के उपरांत वहां फाइव स्टार होटल निर्माण हेतु कंपनियों के चयन करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

पर्यटन सचिव ने बताया कि राजगीर में दो और वैशाली में एक फाइव स्टार होटल के निर्माण की प्रक्रिया भी (The tourism secretary informed that the process of construction of two five star hotels in Rajgir and one in Vaishali is also underway) चल रही है। इसके साथ ही वाल्मीकि नगर में भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित गेस्ट हाउस में फाइव स्टार होटल के निर्माण की अर्हता रखने वाली कंपनी को ही निविदा प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

पइस अवसर पर कुमार इंफ्राट्रेड के निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि आज से ही बोधगया में आईटीसी होटल ने होटल संचालक का कार्य शुरू किया है और आज ही पटना में आईटीसी के साथ समझौता किया जा रहा है। वहीं आईटीसी समूह के एचडी अनिल चड्ढा (HD Anil Chaddha) ने कहा कि तय समय सीमा चार वर्षों के अंदर इस फाइव स्टार होटल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।