Patna : गैंगस्टर चंदन मिश्रा के हत्यारों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ में एक गिरफ्तार

0
34

पटना : (Patna) गैंगस्टर चंदन मिश्रा (gangster Chandan Mishra) के हत्यारों को दबोचने गई पुलिस और पटना स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) (STF) की टीम पर मंगलवार तड़के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों के पैर-हाथ में गोली लगी है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

भोजपुर पुलिस (Bhojpur Police) की विज्ञप्ति के अनुसार, अपराधियों ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो अपराधी बलवन्त कुमार सिंह और रविरंजन सिंह (criminals Balwant Kumar Singh and Raviranjan Singh) को हाथ और पैर में गोली लगी है। एक अपराधी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया। घायल अपराधियों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मुठभेड़ चंदन मिश्रा हत्याकांड (Chandan Mishra murder case) से जुड़े संगठित गिरोह की तलाश के दौरान हुई है। कुछ आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।