पटना: (Patna) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश पर उनके ही राज्य में पानी फिरता नजर आ रहा है। विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल कांग्रेस की एक महिला विधायक ने गुरुवार को बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास पर गंभीर आरोप लगाए हैं।प्रतिमा दास ने कहा है कि भक्त चरण दास बिहार में संगठन को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। हमलोग विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीतकर आने वाले जनप्रतिनिधि हैं। इसलिए एक बार तो हम जैसे विधायक से भी पूछना चाहिए कि प्रदेश कमेटी में कौन ठीक रहेगा, कौन नहीं।
विधायक का कहना है कि कांग्रेस संगठन में 33 फीसदी महिलाओं को जगह मिलती है। यह कांग्रेस के बायलॉज में है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास महिलाओं के हक की अनदेखी करते हैं। महिलाओं के साथ भेदभाव की रणनीति अपनाते हैं। बिहार में कांग्रेस की दो महिला विधायक हैं। इनके साथ कभी कोई मीटिंग नहीं करते हैं।
प्रतिमा दास ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने बिहार प्रदेश प्रभारी को यह आदेश दिया था कि राज्य के जितने विधायक, विधान पार्षद और संगठन के सभी लोगों से मुलाकात करनी है लेकिन यह उनके जो खास लोग हैं उन्हीं को निमंत्रण दिया गया है लेकिन मुझे कोई सूचना प्राप्त ही नहीं हुई थी। प्रभारी से पूछने पर उन्होंने इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया। विधायक ने कहा कि वह आलाकमान से इस मामले में शिकायत करेंगी। साथ ही उन्होंने भक्त चरण दास काे पार्टी से निकालने की अपील आलाकमान से करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी का आने वाले समय में बड़ा नुकसान सहना होगा।