Patna : बिहार में मतदाताओं को जागरूक करेंगे अभिनेता क्रांति प्रकाश और अभिनेत्री नीतू चंद्रा

0
21

पटना : (Patna) बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव आयोग ने एक्टर क्रांति प्रकाश और एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (actor Kranti Prakash and actress Neetu Chandra) को बड़ी जिम्मेवारी देते हुए बिहार का स्टेट स्वीप आइकॉन बनाया है। बिहार निर्वाचन विभाग द्वारा चर्चित अभिनेता क्रांति प्रकाश और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन के रूप में नामित किया गया है। यह नामांकन मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वीप अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

मतदाता जागरूकता अभियान को मिलेगी नई ऊर्जा

क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा राज्य में मतदाता शिक्षा और जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। दोनों हस्तियां स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेंगी। इनके मनोनयन संबंधी प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग से औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है। आयोग को उम्मीद है कि जनप्रिय कलाकारों की इस भागीदारी से राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे।

बिहार के ही रहने वाले है क्रांति और नीतू

अभिनेता क्रांति प्रकाश और अभिनेत्री नीतू चंद्रा बिहार (Actor Kranti Prakash and actress Neetu Chandra are from Bihar) के रहने वाले हैं। दाेनाें बाॅलीबुड की कई फिल्माें में काम कर चुके है। दाेनाें कई शाे का भी हिस्सा रह चुके हैं।