
पनवेल : 30 जनवरी को स्वच्छ भारत अभियान के तहत महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज में पनवेल नगर निगम की ओर से ‘वेस्ट सॉर्टिंग एंड सिंगल यूज प्लास्टिक’ विषय पर सेमिनार व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आयुक्त गणेश देशमुख के मार्गदर्शन में किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित इस संगोष्ठी में सहायक आयुक्त डॉ. वैभव विधाते ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है और उन्हें समाज में पहल करनी चाहिए और कचरे के वर्गीकरण के बारे में जागरूकता पैदा करनी चाहिए। ठोस अपशिष्ट एवं स्वच्छता विभाग के अध्यक्ष अनिल कोकरे ने छात्रों को गीले कचरे और सूखे कचरे के वर्गीकरण की जानकारी दी। छात्रों को गीले कचरे से खाद बनाने के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने ‘स्वच्छता शपथ’ ली। साथ ही महात्मा गांधी की पुण्यतिथि की पृष्ठभूमि पर स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए।
साथ ही, छात्रों के लिए अपशिष्ट वर्गीकरण, घरेलू खाद, ई-कचरा प्रबंधन, एकल उपयोग प्लास्टिक के विषयों पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – विनीता शर्मा, द्वितीय स्थान – दिशा जैन, तृतीय स्थान – कृतिक जाधव ने प्राप्त किया।इस सेमिनार में करीब 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर नगर निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक शैलेश गायकवाड़, कॉलेज के डीन डॉ. जी.एस. नरशेट्टी,उपस्थित थे।


