Panna : अंततः राज माता जीतेश्वरी देवी को जिला न्यायालय से मिली जमानत

0
336

पन्ना : गत दिवस जन्माष्टमी के अवसर पर श्री जुगल किशोर जी मंदिर में हंगामा करने वाली राज परिवार की सदस्य जीतेश्वरी देवी को जिला न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया है। ज्ञात हो कि जीतेश्वरी देवी के खिलाफ पुलिस ने धारा 295ए, 353 के तहत मामला कायम करते हुए गिरफ्तार किया था तथा सीजीएम न्यायालय में गत आठ सितम्बर को पेश किया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। लेकिन दूसरे दिन जिला न्यायालय द्वारा जमानत दे दी गई है। हालांकि अभी वे जेल से बाहर नहीं आ सकीं है क्योंकि जमानत देर शाम स्वीकृत हुई है।

क्या कहते हैं महाराज पन्ना छत्रशाल द्वितीयः- जब उपरोक्त मामले में महाराज पन्ना छत्रशाल द्वितीय से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सारा घटनाक्रम प्री प्लानिंग द्वारा प्रशासन द्वारा किया गया है। उन्हें रोक लिया गया अंदर नहीं जाने दिया गया जिसकी जानकारी उनकी मां राजमाता जीतेश्वरी देवी को लगी तो अपने बेटे के साथ ऐसा अन्याय होते एक मां नहीं देख सकती। उन्होंने कहा कि मां की जमानत हो गई है तथा नगर वासियों को जब तक हकीकत का पता नहीं था जब उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से नगर एवं जिलेवासियों सहित प्रदेश के राज परिवारों तक अपनी हकीकत बताई जिसे लोगों ने जाना । हम जब तक न्याय नहीं ले लेंगे और दोषियों पर कार्यवाही नहीं करा लेंगे तब तक शांत नहीं बैठेगे।