spot_img
HomeUncategorizedPanaji: प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा में ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन...

Panaji: प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा में ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया

पणजी:(Panaji) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सुबह दक्षिण गोवा के बेतुल में ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर को वैश्विक मानकों के अनुरूप एक अद्वितीय समुद्री सर्वाइवल प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इसमें 10,000 से 15,000 कर्मियों को वार्षिक प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।

इससे खराब मौसम की स्थिति में नियंत्रित अभ्यास से प्रशिक्षुओं के समुद्री जीवन कौशल में वृद्धि होगी और संभावित आपदाओं से सुरक्षित रहने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रधानमंत्री आज गोवा में 1330 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री गोवा के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के स्थायी परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न लगभग 2:45 बजे विकसित भारत, विकसित गोवा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर