spot_img
HomelatestPanaji: गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज आज, अनुराग ठाकुर...

Panaji: गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज आज, अनुराग ठाकुर करेंगे उद्घाटन

पणजी: (Panaji) गोवा के खूबसूरत समुद्र तटों के बीच आज (सोमवार) यहां 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आगाज होगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Anurag Thakur Dr. Shyama Prasad Mukherjee) इंडोर स्टेडियम में समारोह का उद्घाटन करेंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री आईनॉक्स कॉम्प्लेक्स में ओपनिंग फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों को सम्मानित करेंगे। वो फिल्म बाजार का भी उद्घाटन करेंगे। यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा वैश्विक फिल्म बाजार है। यह जानकारी पीआईबी की विज्ञप्ति में दी गई है।

उद्घाटन समारोह में माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर श्रिया सरन, नुसरत भरूचा, पंकज त्रिपाठी, शांतनु मोइत्रा, श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्तियां कैथरीन जेटा जोन्स, सलमान खान, विद्या बालन, आयुष्मान खुराना, अनुपम खेर, विकी कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अदिति राव हैदरी, एआर रहमान, अमित त्रिवेदी आदि मौजूद रहेंगे।

नौ दिवसीय महोत्सव की शुरुआत ब्रिटिश फिल्म निर्माता स्टुअर्ट गैट की कैचिंग डस्ट के अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर के साथ होगी। इस महोत्सव के दौरान चार स्थलों पर 270 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी। महोत्सव में 13 विश्व प्रीमियर, 18 अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 भारत प्रीमियर होंगे। सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार के लिए 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म से 10 भाषाओं में कुल 32 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। इस वर्ष प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार के लिए 15 फीचर फिल्में (12 अंतरराष्ट्रीय फिल्में और तीन भारतीय फिल्में) प्रतिस्पर्धा करेंगी। इसके अलावा विभिन्न भाषाओं में डब की गई भारतीय पैनोरमा फिल्में भी दिखाई जाएंगी। उद्घाटन समारोह का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर