पणजी: (Panaji) गणतंत्र दिवस कार्यक्रम (republic day program) के लिए सरकारी कर्मचारियों से एक-एक हजार रुपये का योगदान देने संबंधी परिपत्र जारी करने के मामले में दक्षिण गोवा जिले की कलेक्टर का तबादला कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर ज्योति कुमारी का तबादला आदेश अवर सचिव (Personnel) ईशांत सावंत ने जारी किया। कुमारी को ‘एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा’ का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अश्विन चंद्रू को दक्षिण गोवा का कलेक्टर बनाया गया है।
कुमारी द्वारा जारी परिपत्र में सरकारी कर्मचारियों से गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए एक-एक हजार रुपये का योगदान देने के लिए कहा गया था। इस मामले से विवाद शुरू होने के बाद 25 जनवरी को राज्य के राजस्व मंत्री बाबुश एम. ने जांच करने के आदेश दिए।


