spot_img

Panaji: गोवा में पांच लौह अयस्क खनन ब्लॉकों की नीलामी होगी

पणजी:(Panaji) गोवा सरकार (Goa government) ने पांच और लौह अयस्क खनन ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ये सभी खनन ब्लॉक उत्तरी गोवा जिले में स्थित हैं।

राज्य के खान और भूविज्ञान निदेशालय (DMG) ने पिछले महीने चार लौह अयस्क ब्लॉकों की ई-नीलामी की थी। इस कवायद का मकसद राज्य में लौह अयस्क खनन उद्योग को फिर से शुरू करना है।

गौरतलब है कि 2018 में उच्चतम न्यायालय द्वारा 88 खनन पट्टों को रद्द करने के बाद उद्योग पूरी तरह ठप हो गया था।

डीएमजी के अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘दूसरे चरण में अदवलपाले-तिविम मिनरल ब्लॉक, कुडनेम-कॉर्मोलेम मिनरल ब्लॉक, क्यूडेम मिनरल ब्लॉक, तिविम-पिरना मिनरल ब्लॉक और सुरला-सोंशी मिनरल ब्लॉक की नीलामी के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं।’

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles