spot_img

PANAJI: उत्तरी गोवा में दूसरे राज्यों से मवेशियों को लाने पर दो और महीने का प्रतिबंध

पणजी: (PANAJI) उत्तर गोवा जिला प्रशासन (North Goa district administration) ने मवेशियों में लम्पी त्वचा रोग फैलने से रोकने के लिए भैंसों के अलावा सभी दुधारू पशुओं को दूसरे राज्यों से लाने पर और दो महीने का प्रतिबंध लगा दिया है।

उत्तर गोवा जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 21 जनवरी को जारी आदेश के अनुसार, दूसरे राज्यों से मवेशियों के परिवहन पर प्रतिबंध की अवधि 60 दिन के लिए बढ़ा दी गयी है। यह आदेश सरकारी गजट में सोमवार को प्रकाशित हुआ।

पहले लगाए गए प्रतिबंध की अवधि 21 जनवरी 2023 को समाप्त हो गयी थी जिसके कारण प्रशासन को यह आदेश देना पड़ा।

आदेश में कहा गया है कि पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा निदेशालय से सूचना मिली है कि पड़ोसी राज्यों में मवेशियों में अब भी लम्पी त्वचा रोग है जिसके बाद प्रतिबंध बढ़ा दिया गया।

इसमें कहा गया है, ‘‘अत: बीमारी को फैलने से रोकने के लिए भैंसों को छोड़कर दुधारू पशुओं को दूसरे राज्यों से गोवा लाने पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया गया।’’

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles