spot_img

Panaji: ‘भारत विरोधी’ टिप्पणी के लिए माफी मांगें वीर दास, नहीं तो हम विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे: हिंदू संगठन

Panaji

पणजी:(Panaji) दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध के चलते बेंगलुरू (Bengaluru due to protest) में ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ वीर दास का शो रद्द किए जाने के बाद गोवा में हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने शनिवार को कहा कि वह तब तक उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी जब तक कि वह अमेरिका में की गई अपनी “भारत विरोधी” टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांग लेते।

समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने यहां से कहा कि जहां कहीं भी दास के कार्यक्रम होंगे, उनका संगठन विरोध करता रहेगा। दास ने पिछले साल अमेरिका में एक कविता “मैं दो भारत से आता हूं” पढ़ी थी, जिसपर काफी विवाद हुआ था। दास पर इस कविता के जरिए देश को बदनाम करने का आरोप लगाया गया था।

बृहस्पतिवार को हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध के बाद अंतिम समय में बेंगलुरु में निर्धारित उनका शो रद्द कर दिया गया था। इन संगठनों ने आरोप लगाया गया था कि इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी।

शिंदे ने कहा, “दास को अमेरिका में भारत के खिलाफ दिए अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर हम उनके बयान का विरोध नहीं करते हैं, तो इसका मतलब यह होगा कि उन्होंने जो कहा, हम उसका समर्थन करते हैं।”

Explore our articles