spot_img

Palwal : छात्रा का अपहरण, मां ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

पलवल : पलवल में घर से पढ़ने के लिए फरीदाबाद स्थित यूनिवर्सिटी गई छात्रा वापस नहीं लौटी। पता चला है कि एक युवक ने माता-पिता व साथियों के सहयोग से उसका अपहरण कर लिया है। छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में उसकी बेटी को बरामद कर आरोपियों को सजा देने की मांग की है। मुंडकटी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना प्रभारी सचिन ने रविवार को बताया कि छात्रा की तलाश की जा रही है।

मुंडकटी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दी शिकायत में कहा कि उसकी 22 वर्षीय बेटी फरीदाबाद की एक यूनिवसिर्टी से बीएससी ऑनर से पढ़ाई कर रही है। उसकी बेटी घर से पढ़ने के लिए सुबह करीब 7 बजे निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी। जिसको परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पीड़िता ने शिकायत में हसनपुर निवासी खेमचंद नामक युवक पर उसकी बेटी को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी व आरोपी युवक दोनों के मोबाइल बंद आ रहे हैं। इस कार्य में खेमचंद के साथियों जो दिल्ली के रहने वाले हैं, उनके नाम नवीन, रानी व दीपक हैं। उन्होंने इनसे संपर्क किया, लेकिन उनके भी फोन नहीं लग रहे हैं।

पीड़िता का कहना है कि उसकी बेटी को इन सभी ने मिलीभगत कर छिपाकर रखा हुआ है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उसकी बेटी को खोजा जाए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर खेमचंद, उसके माता-पिता व साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

Explore our articles