spot_img

Palwal : पलवल पुलिस ने लूट के आरोपी को दबोचा

Palwal: Palwal Police apprehends robbery suspect

पलवल : (Palwal) सीआईए पलवल और होडल थाना पुलिस (CIA Palwal and Hodal police station) के संयुक्त ऑपरेशन में लूट की वारदात काे सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के थाना कामा क्षेत्र के गांव बरार निवासी इमतियाज के रूप में हुई है।निरीक्षक रविंद्र कुमार (Inspector Ravinder Kumar) ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में शिकायतकर्ता नसीम अहमद निवासी हथीन ने होडल थाना में शिकायत दी थी। नसीम अहमद दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर 2025 की शाम वह दिल्ली से अपने गांव लौट रहे थे। जब वह होडल के पुन्हाना मोड़ पर पहुंचे तो नूंह जाने के लिए एक पिकअप वाहन को लिफ्ट के लिए रोका। चालक ने उन्हें वाहन के पीछे बैठा लिया।

शिकायत के अनुसार जब पिकअप होडल के पास सोंध रोड स्थित धान मिल के नजदीक पहुंची, तो वाहन में सवार बदमाशों ने नसीम अहमद को काबू कर लिया। आरोपियों ने कट्टा और चाकू दिखाकर उसके साथ मारपीट की और स्कैनर के माध्यम से जबरन फोन पे से 35 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद बदमाश पीड़ित का मोबाइल फोन भी छीनकर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीमों ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी इमतियाज को गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर लूट की रकम और वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करेगी। इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles