पलवल : पलवल के साथ लगते नूंह जिले में हिंसा की आग रविवार की शाम आ चुकी थी। यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु पलवल, होडल, हथीन से शामिल हुए थे। जैसे ही उन्होंने सूचना अपने परिवार वालों को सूचना दी तो बदले आग पलवल में भी सुलगनी शुरू गई थी।रविवार को पलवल में पैरामिलिट्री फोर्स को 7 दिन हो चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक पलवल लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी एवं जिला पुलिस के जवानों के भारी पुलिस बल के साथ शहर पलवल मे पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान एडिशनल एसपी जसलीन कौर,डीएसपी ट्रैफिक पलवल संदीप मोर तथा एसएचओ शहर पलवल तेजपाल सिंह भी मौजूद रहे। एसपी ने पैदल मार्च के दौरान शहर पलवल में स्थित मुख्य बाजार के दुकानदारों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था बारे पूछा तो दुकानदारों ने कहा कि जब पलवल पुलिस हमारे साथ है तो डरने की कोई बात नहीं है। पलवल पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजाम से सभी संतुष्ट नजर आए और पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी साथ ही कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की गलत हरकत करता है। तुरंत इसकी पुलिस को जानकारी दें। पुलिस उसे पर तुरंत एक्शन लेगी। अफवाह व गलत लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शांति स्थापना के लिए जिला में बीएसएफ, आरएएफ, सीआरपीएफ कंपनी की भी तैनाती की हुई है। वहीं जिला पुलिस के काफी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है, जो हर समय क्षेत्र की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।



