Palwal : बहू ने ससुर को पीटा व 40 हजार छीने,मामला दर्ज

0
257

पलवल : न्यू कॉलोनी में एक महिला द्वारा अपने ससुर को दौड़ा-दौड़ा कर लोहे के पाइप से पीटने का मामला सामने आया है। महिला ने बुजुर्ग को बचाने आई नौकरानी और उसकी बेटी से भी मारपीट की। आरोप है कि महिला ने बुजुर्ग की जेब से 40 हजार रुपए निकाल लिए। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित ससुर की शिकायत पर उसकी बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी निवासी किशन चंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंक से 40 हजार रुपए निकाल कर लाया, लेकिन जब उसने घर पहुंच कर गेट खोला तो उसकी बहू चारू ने उस पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया। महिला ने उसके हाथ व पैरों पर वार किए। वह घर से बाहर आ गया, लेकिन उसकी बहू बीच सड़क उस पर हमला करती रही।

किशन चंद ने बताया कि नौकरानी मुकेश बीच-बचाव करने आई, लेकिन चारू ने उस पर भी हमला किया। नौकरानी मुकेश की बेटी आई तो आरोपी महिला ने युवक बुलाकर उनकी भी पिटाई करा दी। पीड़ित का आरोप है कि मकान उनका है, लेकिन बहू उन्हें और उनके बेटे को घर में नहीं घुसने देती। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने सोमवार को बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।