spot_img
HomelatestPalwal : कॉलेज स्टूडेंट को एडमिन डायरेक्टर ने 2 साल तक किया...

Palwal : कॉलेज स्टूडेंट को एडमिन डायरेक्टर ने 2 साल तक किया ब्लैकमेल

पलवल : (Palwal) जिले के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बड़ा मामला सामने आया है। कॉलेज के एडमिन डायरेक्टर पर स्टूडेंट के साथ रेप का आरोप लगा है। पीड़िता फरीदाबाद की रहने वाली है। वह कॉलेज में स्टूडेंट के साथ-साथ कर्मचारी भी है। पीड़िता ने साेमवार काे मुंडकटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मामले में पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

पीड़िता का आरोप है कि एडमिन डायरेक्टर प्रेम सिंह ने सितंबर 2022 में उसे होडल के एक होटल में ले जाकर रेप किया। इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दो साल तक पीड़िता का शोषण किया। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। डर की वजह से पीड़िता चुप रही। बाद में आरोपी की हरकतों से परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत की।

थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एडमिन डायरेक्टर के खिलाफ रेप और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर लिया है, आरोपी की तलाश जारी है। शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है, उसे किसी लायक नहीं छोड़ा, आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, लेकिन पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर