Palwal : केंद्र सरकार ने पलवल के लिए दी मैट्रो परियोजना को मंजूरी

0
28

पलवल : (Palwal) केंद्र सरकार (The Central Government) ने पलवल तक मेट्रो विस्तार की योजना को मंजूरी दे दी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम (Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini and Minister of State for Sports Gaurav Gautam) के निरंतर प्रयासों का यह परिणाम है कि केंद्र सरकार के नगर विकास एवं आवासन मंत्रालय ने इस योजना को स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना पर लगभग चार हजार तीन सौ बीस करोड़ रुपये की लागत आएगी।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। रविवार को उन्होंने कहा कि पलवल के नागरिकों का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से पलवल में मेट्रो चलाने के लिए प्रयासरत थे और इस संबंध में कई बार केंद्रीय स्तर पर बैठकें कर चुके थे। उनके निरंतर प्रयासों और संवाद के परिणामस्वरूप यह योजना आज धरातल पर उतरने की दिशा में अग्रसर हुई है।

गौरव गौतम ने कहा कि मेट्रो विस्तार से दिल्ली, फरीदाबाद और पलवल के बीच यात्रा करने वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अभी तक लोगों को सड़क मार्ग पर ट्रैफिक जाम और समय की समस्या का सामना करना पड़ता था, लेकिन मेट्रो शुरू होने के बाद यह परेशानी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। साथ ही दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का दबाव भी घटेगा। पलवल पहले से ही केएमपी, केजीपी और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस मार्गों से जुड़ा हुआ है, ऐसे में मेट्रो आने से यह क्षेत्र और अधिक सुलभ बन जाएगा।

मंत्री ने बताया कि इस मेट्रो परियोजना से पृथला औद्योगिक क्षेत्र (Metro project will also significantly benefit the Prithla Industrial Area) को भी बड़ा लाभ मिलेगा। उद्योगों तक सुगम यातायात सुविधा मिलने से नए कारखाने लगेंगे और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मेट्रो विस्तार से पलवल न केवल यातायात की दृष्टि से सशक्त होगा बल्कि औद्योगिक, व्यापारिक और सामाजिक रूप से भी मजबूत स्थिति प्राप्त करेगा।

उन्होंने बताया कि यह मेट्रो मार्ग लगभग चौबीस किलोमीटर लंबा होगा और इसमें दस से अधिक स्टेशन बनाए जाने की योजना है। सर्वेक्षण का कार्य रेल इंडिया तकनीकी एवं आर्थिक सेवा संस्था को सौंपा गया है। यह मेट्रो बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह स्टेशन से शुरू होकर पलवल बस स्टैंड (Raja Nahar Singh Station in Ballabhgarh and run to the Palwal bus stand) तक चलेगी। परियोजना के पूर्ण होने पर बल्लभगढ़ और पलवल के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा, जिससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी और जिले के आर्थिक विकास को नई गति प्राप्त होगी।