Pali: अवैध शराब-अफीम, 50 किलो चांदी के साथ चार गिरफ्तार

0
115

पाली:(Pali) जिला स्पेशल टीम ने स्थानीय थानों की पुलिस के साथ बड़ी तीन बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 210 कार्टन शराब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं, 505 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही अवैध रूप से 50 किलो चांदी लेकर जा रहे दो जनों को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

एसपी डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि 17 सितम्बर की रात को जिला स्पेशल टीम के इनपुट पर सांडेराव थाना पुलिस ने नाकाबंदी की। जिस देख एक जीप सवार गाड़ी भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे बिरामी के पास पकड़ा। तलाशी के दौरान जीप में से 210 कार्टन शराब मिली। इस पर जीप सवार नागौर जिले के भूरीयासनी (मेड़ता) निवासी 32 साल के सुरेशचंद पुत्र अभयराज दमामी को गिरफ्तार किया गया। आरोपित गुजरात शराब सप्लाई करने के लिए जा रहा था। शराब की खेप आरोपित कहां से लेकर आया, इसको लेकर सांडेराव थाना पुलिस पूछताछ में जुटी है।

नाकाबंदी के दौरान एक वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आरोपितों के कब्जे से 50 किलो चांदी के गहने और सिल्लियां बरामद की। जिसकी बाजार कीमत करीब 36 लाख रुपये बताई जा रही है। अवैध रूप से इतनी मात्रा में चांदी की परिवहन करने के मामले में सुरेश सैन और कमल राव को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ हो रही है। फालना थाना पुलिस ने रानी तिराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान बाली की तरफ से आ रही एक बस को रोका। संदिग्ध यात्रियों की जांच की। जिसमें एक यात्री के बैग में 505 ग्राम अफीम मिली। इस पर रघुवीरसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अफीम जब्त की गई।