spot_img

Palghar : करंट लगने से दो की मौत

पालघर : पालघर के अलग अलग इलाके में दो लोगो को करंट लगने से मौत होने की घटना सामने आई है।पुलिस ने दोनो मामले में सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता (मोहम्मद काशिम शेख) की मां को वायरिंग से झटका लगा तो वह उन्हें बचाने गये तो शिकायतकर्ता के मामा ( इकबाल दाऊद शेख ) करंट लगने से बेहोश हो गया।आनन फानन में उसे मनपा डी.एम.पेटिट हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने भर्ती पूर्व उसे मृत घोषित कर दिया। इकबाल को फ्रिज की वायरिंग से बिजली के करंट लगने से मौत हुई। फिलहाल, मानिकपुर पुलिस आगे की जांच कर रही है। इसी तरह रामचंद्र छेदीलाल सरोज (24),जो बरफपाडा,विरार पूर्व में रहता था।बताया गया है कि, दुकान में वेल्डिंग काम कर रहा था।तभी अचानक करंट लगने से वह बेहोश की हालात में गिर गया,फौरन उसे विरार पश्चिम के संजीवनी हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।आगे की जांच विरार पुलिस कर रही है।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles