PALGHAR : अलग रहे रहे पति एवं पूर्व सह-जीवन साथी ने फेंका तेजाब, महिला एवं उसके प्रेमी झुलसे

0
316

पालघर : महाराष्ट्र में पालघर जिले के नालासोपारा में 20 वर्षीय शादीशुदा महिला एवं उसके प्रेमी पर महिला से अलग रह रहे उसके पति एवं पूर्व सह-जीवन साथी (पूर्व लिव-इन पार्टनर) ने कथित रूप से तेजाब फेंक दिया जिससे दोनों झुलस गये। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस महिला ने घरेलू विवाद के चलते पति को छोड़ दिया था और फिर एक अन्य व्यक्ति के साथ रहने लगी थी।उन्होंने कहा, उसने अपने सह-जीवन साथी को भी छोड़ दिया था और तीसरे व्यक्ति के पास चली गयी थी। इससे उसके पति एवं पूर्व सह-जीवन साथी नाराज हो गये थे जिन्होंने सोमवार रात को इन दोनों पर कथित रूप से तेजाब फेंक दिया। ये दोनों उस समय सो रहे थे। पेलहार थाने के इन अधिकारी ने कहा, महिला एवं उसके प्रेमी का नजदीक के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंगलवार को इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज किया तथा दोनों आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश चल रही है।